जॉलीग्रांट में दो लोग कोरोना पॉजिटिव
डोईवाला। जॉलीग्रांट में 2 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
इनमें से एक मरीज जौलीग्रांट में भर्ती है। जबकि दूसरा अपने पिता के इलाज के लिए टिहरी से जौलीग्रांट आया है। अपने पिता के इलाज के दौरान ही इस युवक को खुद की तबीयत खराब महसूस हुई। जिसके बाद उसका कोरोना टेस्ट किया गया। टेस्ट के बाद युवक पॉजिटिव पाया गया।
इस दौरान युवक अस्पताल से बाहर कई स्थानों पर गया। सूचना पाकर सीएससी डोईवाला के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर के एस भंडारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों कोरोना पीड़ितों को दून अस्पताल ले जाने की तैयारियां शुरू की।
डॉक्टर भंडारी ने कहा कि जॉली ग्रांट में दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दोनों को दून अस्पताल ले जाया जा रहा है। कहां कि केशवपुरी डोईवाला में भी एक ही व्यक्ति के पॉजिटिव होने की सूचना मिली है। जिसकी मौके पर जाकर पुष्टि की जा रही है।
उधर सभासद राजेश भट्ट ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव युवक अस्पताल के बाहर जिन स्थानों में गया है उन स्थानों को नगरपालिका डोईवाला की टीम द्वारा सैनिटाइज करवाया जा रहा है। जिससे कि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।