पुष्पवर्षा से कोरोना वॉरियर का हुआ सम्मान

डोईवाला। पटेल नगर क्षेत्र की पार्षद अनीता सिंह व सोनू कुमार ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत विभाग द्वारा अंतिम उपभोक्ता को राहत देने के उद्देश्य से खाद्यान्न की निरंतर और सुचारु आपूर्ति बनाए रखने के लिए संबधित विभाग के अधिकारियों को सम्मानित किया।
आपूर्ति विभाग निरीक्षक विभूति जुयाल पर पुष्प वर्षा करके उनके सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया। क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और स्थानीय उपभोक्ताओं द्वारा उनका स्वागत करते हुए उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सराहना व धन्यवाद व्यक्त किया गया। महामारी में उचित दर विक्रेताओं के माध्यम से प्रत्येक राशन कार्ड धारकों को प्रधानमंत्री अन्य योजना के अंतर्गत निशुल्क चावल, रेगुलर मासिक आवंटन, दाल वितरण एवं विशेषकर सील्ड एरिया यथा लखीबाग, रीठामन्डी, आजाद कालोनी ,कारगी ग्रांट, एफ आर आई भगत सिंह कॉलोनी एवं ग्राफिक एरा में क्वारंटीन में रखे गए जवानों को खाद्यान्न एवं रसद पहुंचाने में अग्रणी योगदान व उनके द्वारा समय-समय पर की गई कार्यवाही का उल्लेख करते हुए कोरोना वॉरियर का दर्जा दिया गया।
क्षेत्रीय पुलिस, सफाई कर्मी और मेडिकल टीम का भी धन्यवाद दिया गया। मौके पर क्षेत्रीय चौकी इंचार्ज नवीन जोशी का भी कोरोना वॉरियर के रूप में सम्मान किया गया। मौके पर दर्शन कालरा, अर्चना, विनोद बंसल, आर. सी सब्बरवाल, मीना कपूर आदि मौजूद रहे।