रेडियंट पब्लिक स्कूल ने धूमधाम से मनाया 9 वां वार्षिकोत्सव

डोईवाला। रेडियंट पब्लिक स्कूल डोईवाला का 9 वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने दीप प्रज्वलन के बाद कहा कि बच्चों ने काफी अच्छी प्रस्तुति दी है। कहां की वर्तमान युग में रोजगार परक शिक्षा और संस्कार दोनों ही बच्चों को दिए जाने चाहिए। तभी देश का भविष्य मजबूत होगा।
मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी धीरेंद्र पवार ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से हुआ। उसके बाद नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी के बच्चों ने डांस की प्रस्तुति दी। वेस्टर्न डांस, पेट्रियोटिक सॉन्ग, कत्थक, राधा-कृष्ण डांस, पीकॉक डांस, डांडिया, योगा मार्शल आर्ट, टॉलीवुड डांस, नेपाली डांस, भंगड़ा, गिद्दा, गढ़वाली डांस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्कूल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अजय गुप्ता, रामेश्वर लोधी, संदीप गुप्ता, डबल सिंह, धीरेंद्र पवार, संजीव लोधी, लोधी, नगीना रानी, सम्पूर्ण रावत, नितिन बड़थ्वाल, मनवर नेगी, संजीव सैनी, सागर मनवाल, नरेन्द्र नेगी, अवतार सिंह सैनी आदि मौजूद रहे।