उत्तराखंडदेहरादूनराजनीतिस्वास्थ्य और शिक्षा

पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती को एम्स से मिली छुट्टी

Dehradun. पूर्व केंद्रीय मंत्री व मध्यप्रदेश की पूर्व सीएम साध्वी उमा भारती को शनिवार को एम्स अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

चिकित्सकों के अनुसार वह अभी कुछ दिन होम आइसोलेशन में रहेंगी। इस बाबत स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को भी संस्थान की ओर से सूचित कर दिया गया है। गौरतलब है कि बुखार की शिकायत पर कोविड19 पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उन्हें बीते सप्ताह एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया था।

संस्थान के मेडिकल सुपरिटेंडेंट प्रो. ब्रिजेंद्र सिंह जी ने बताया कि अस्पताल में सभी आवश्यक परीक्षण के बाद उनका उपचार किया गया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में उन्हें बुखार की शिकायत नहीं है और वह नॉर्मल रूम ऑक्सीजन पर ही आवश्यक स्वस्थ ऑक्सीजन सैचरेशन स्तर पर हैं।

लिहाजा स्टेट कोविड 19 पॉलिसी के तहत उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है, और उन्हें अभी होम आइसोलेशन में रहने का सुझाव दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस विषय में स्टेट अथॉरिटी को भी अवगत करा दिया गया है।

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री धामी से जनप्रतिनिधियों की शिष्टाचार भेंट, विकास कार्यों और आपदा राहत में सहयोग का आह्वान

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!