लॉक डाउन के कारण 24 मार्च रात 12 बजे सभी फ्लाइटें हुई थी बंद
डोईवाला। देहरादून एयरपोर्ट पर 25 मई से फिर से फ्लाइटों की आवाजाही शुरू की जाएगी।
लॉक डाउन के चलते सरकार ने पूरे देश में 24 मार्च की रात 12 बजे से सभी फ्लाइटों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई थी। अब 61 दिन बाद देहरादून एयरपोर्ट पर फिर से फ्लाइटों की आवाजाही शुरू होगी।
इसके लिए एयरपोर्ट पर जरूरी तैयारियां की जा रही हैं। एयरपोर्ट पर सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखना होगा। संपर्क रहित प्रक्रिया, यात्रियों के सामान का सेनेटाइजेशन आदि के लिए एयरपोर्ट की तरफ से सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं।
वहीं एयरपोर्ट टर्मिनल में कुर्सियों, ट्रालियों, रेलिंग, टिकटिंग काउंटर के लिए सेनेराइजर की व्यवस्था और महत्वपूर्ण स्थानों पर सैनिटाइजर डिस्पेंसर लगाए गए हैं। सभी हवाई यात्रियों को जरूरी दिशा-निर्देशों का पालन करना जरूरी होगा।
एयरपोर्ट प्रशासन का कहना है कि आगामी सोमवार से एयरपोर्ट पर फ्लाइटों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। एयरपोर्ट पर कितनी फ्लाइटें आएंगी। फिलहाल इस बारे में एयरपोर्ट की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है।