
देहरादून। बडकोट वन रेंज में बीती रात संदिग्ध परिस्थतियों में एक फॉरेस्ट गार्ड की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार परवेश डबराल (50) पुत्र ओमप्रकाश निवासी थानों की तैनाती लगभग एक महीने पहले ही बड़कोट वन रेंज में हुई थी। बुधवार की रात वो 11 बजे तक गश्त पर थे। लेकिन बृहस्पतिवार सुबह जब उन्होंने दरवाजा नहीं खोला तो दरवाजा तोड़कर उन्हे बाहर निकाला गया।
कमरे के अंदर काफी उल्टी की गई थी। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए ऋषिकेश भिजवाया गया। रेंजर केशर सिंह नेगी ने कहा कि फॉरेस्ट गार्ड मेडिकल पर चल रहा था। और ऐसा लगता है कि तबीयत खराब होने के कारण ही उसकी मौत हुई है।