डोईवाला। हाथियों प्रभावित क्षेत्रों में गन्ना किसानों को अतिरिक्त गन्ना पर्ची देने की मांग किसानों द्वारा की गई है।
पूर्व प्रधान व गन्ना डेलीगेट उमेद बोरा ने डोईवाला गन्ना समिति सचिव व अध्यक्ष को ज्ञापन देते हुए कहा कि किसानों के हाथी
प्रभावित खेतों का मौक़ा मुआयना कर किसानों के फसलों को रौंद कर नष्ट हुई गन्ने की फसल के आंकलन कर पची॔ दी जानी चाहिए।
कहा कि जंगल से सटे इलाकों को हाथियों ने किसानों की काफी गन्ने की फसल को चौपट कर दिया है।
इसलिए ऐसे किसानों को शीघ्र ही गन्ना पर्ची दी जानी चाहिए। कहा कि गन्ना समिति सचिव व अध्यक्ष ने किसानों को
हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
Back to top button
error: Content is protected !!