डोईवाला। गन्ना मूल्य घोषित करने और किसानों को गन्ने के भुगतान की मांग को लेकर किसानों ने प्रदर्शन किया।
अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार क्षेत्र के सैकडों
किसान गन्ना सोसायटी डोईवाला पर एकत्रित हुए। जहाँ उपस्थित किसानों ने पहले बैठक
की। जिसमे गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर विचार विमर्श किया। जहां किसान सभा मण्डल
अध्यक्ष ने अधिशासी निदेशक डोईवाला गन्ना मिल ने अपने प्रतिनिधि अश्विनी द्वारा किसानों
के आंदोलन को देखते हुए आश्वस्त किया था कि यदि 10 जनवरी तक भुगतान नहीं होता तो
किसान सभा आंदोलन के लिए स्वतंत्र है। संगठन की वैठक में किसानों ने मिल को 10
जनवरी तक भुगतान का समय देते हुए मिल पर होने वाले आज के प्रदर्शन को स्थगित करते हुए
मिल परिसर में अधिशासी निदेशक के भाई के आकस्मिक निधन पर अपनी संवेदना प्रकट
करते हुए दो मिनट का मौन रखा। किसान सभा ने तहसील मुख्यालय डोईवाला पर जोरदार
प्रदर्शन करते हुए उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को गन्ने का मूल्य 500 रुपये
घोषित करने की मांग से संबंधित किया।
तहसील मुख्यालय पर किसानों को सम्बोधित
करते हुए किसान सभा जिलाध्यक्ष दलजीत सिंह व मण्डल अध्यक्ष सरदार बलबीर सिंह ने
कहा कि डेढ़ माह गुजर जाने के बाद भी किसानों को अभी तक गन्ने का भुगतान नहीं
हुआ। और न ही राज्य सरकार द्वारा गन्ने का रेट घोषित किया। जिससे किसान अपने आप को
ठगा सा महसूस कर रहे हैं । उन्होंने सरकार से शीघ्र गन्ने का रेट 500 रुपये प्रति कुंतल घोषित करने की मांग की।
मण्डल सचिव याक़ूब अली, ज़ाहिद अंजुम ने भी सम्बोधित करते हुए कहा कि भुगतान न
होने से किसानों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसान नेता उमेद बोरा व
मण्डल कोषाध्यक्ष सरदार हरबंश सिंह ने कहा कि सरकार एक तरफ बिजली की दर में
बेहताशा वृद्धि करते हुए चौथी एक साल में चौथी बार बिजली के दर में वृद्धि करने जा रही
है। वहीं किसानों को गन्ने का क्या रेट मिलेगा इसका भी पता नही है उन्होंने प्रदेश सरकार को
किसान विरोधी बताते हुए कड़े शब्दों में निंदा की। अनूप कुमार पाल, सरजीत सिंह,प्रेम सिंह
पाल, जगजीत सिंह, पूरण सिंह, अमरीक सिंह, करनैल सिंह आदि ने भी सम्बोधित किया।
प्रदर्शन में मुख्य रूप से गुरचरण सिंह, सिंघा राम, सईद हसन, जागीरी राम, नरेन्द्र सिंह, रामा
सिंह बोरा सत्यपाल, जागीरी लाल, अश्विनी सिंह, सुशील कुमार, मोहन सिंह, सिंघा
राम,भगवान सिंह लोधी, किशन सिंह, मिलनजीत सिंह आदि उपस्थित रहे ।
गन्ना मंत्री से मिले भाजपाई
डोईवाला। भाजपाइयों ने गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा से मुलाकात कर शुगर मिल डोईवाला
को सुचारू रूप से चलवाने के लिए धन्यवाद दिया। और गन्ना मूल्य घोषित करवाने व गन्ना