उत्तराखंडदेहरादूनधर्म कर्मराजनीतिस्वास्थ्य और शिक्षा

(डोईवाला) दुकानदार बिना लाइसेंस नहीं बेच सकेंगे पटाखे, प्रशासन द्वारा तय स्थान पर ही लगेगी पटाख़ों की दुकान: जानिए व्यापारियों और पुलिस के बीच बैठक में और क्या हुआ

Listen to this article

डोईवाला। आगामी त्योहारी सीजन के दृष्टिगत डोईवाला क्षेत्र के व्यापारियों की पुलिस के साथ मीटिंग हुई।

जिसमे व्यापारियों से निम्न बिंदुओं पर सहयोग की अपेक्षा की गई।

*1  संपूर्ण बाजार क्षेत्र में कोई भी व्यापारी अपनी दुकान के बाहर अतिक्रमण* *कर सामान नहीं बेचेगा*

*2  पुलिस द्वारा बनाए गए नियम कानून का पालन करेंगे*
*3  प्रशासन द्वारा नियत स्थान पर ही पटाखों की दुकान लगाएंगे*

*4  बिना लाइसेंस की कोई भी व्यापारी पटाखे नहीं बेचेगा*

5 * अपनी दुकान में संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था रखेगा जैसे कि फायर (* *एक्सटिंग्विशर तथा पानी रेत आदि)*

*6 पुलिस द्वारा बनाए गए ट्रैफिक प्लान का पालन करेंगे*
*जिस पर समस्त व्यापारियों द्वारा पुलिस को सहयोग करने हेतु अपनी सहमति दी गई*

अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध की गयी कार्रवाई

बाजार में अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।

अतिक्रमण करने वाले 16 लोगों के विरुद्ध 81/83 पुलिस एक्ट में कार्यवाही की गयी।

त्योहारी सीजन तक अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेगी।

ये भी पढ़ें:  उत्तराखंड में नगर निकायों का कार्यकाल आज पूरा, 2 दिसंबर से डीएम संभालेंगे बागडोर, अधिसूचना जारी

Related Articles

Back to top button