अपराधउत्तराखंडदेहरादूनराज्य

जौलीग्रांट एयरपोर्ट के पास मोबाइल टावर लगाए जाने का का ग्रामीणों ने किया विरोध- तहसील में प्रदर्शन

देहरादून। जौलीग्रांट एयरपोर्ट के पास स्थित एक कंपनी के मोबाइल टावर लगाए जाने का क्षेत्रवासियों ने विरोध किया है।

दर्जनों की संख्या में ग्रामीण इकट्ठा होकर डोईवाला तहसील पहुंचे।

जहां प्रदर्शन करते हुए क्षेत्रवासियों ने मोबाइल टावर लगाए जाने का विरोध किया है।

ग्रामीणों ने कहा कि एयरपोर्ट के पास कोठारी मोहल्ला में नियमों को ताक पर रखकर

मोबाइल टावर लगाया जा रहा है। जिसका वो विरोध करते हैं। उनका कहना है कि मोबाइल

टावर से ग्रामीणों को कई तरह की दिक्कतें होंगी। वहीं इस टावर को लगाए जाने में नियमों

की भी अनदेखी की गई है। तहसील प्रशासन को इस संबंध में ज्ञापन भी दिया गया।

सभासद राजेश भट्ट, राकेश डोभाल, प्रदीप जेटली आदि ने मोबाइल टावर लगाए जाने का

विरोध किया है। वही एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि मोबाइल टावर लगाए

जाने के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

यदि नियमों को ताक पर रखकर मोबाइल टावर लगाया जा रहा है तो कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:  विजय शंकर पांडेय, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी, देहरादून को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विशेष मान्यता पुरस्कार

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!