उत्तराखंडएक्सक्यूसिवदेशदेहरादूनमौसमराज्य

इस जुलाई हुई कम बरसात है खतरे की घंटी

जुलाई की बारिश ने किया निराश अब अगस्त से है आस

पिछले वर्ष जुलाई की तुलना में इस जुलाई हुई कम बरसात

Dehradun. बारिश से नुकसान और बाढ की खबरों के बीच एयरपोर्ट मौसम विभाग से एक चौकाने वाली खबर आई है।

एयरपोर्ट मौसम विभाग में दर्ज आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष जुलाई में काफी कम बारिश दर्ज की गई है। जो पर्यावरण और भूजल के लिहाज से कतई अच्छा नहीं कहा जा सकता है।

डोईवाला क्षेत्र में हुई कम बारिश के कारण अभी तक प्रमुख नदियों सौंग, सुसवा और जाखन में नाममात्र का पानी आया है।

इन तीनों प्रमुख नदियों से जुड़ने वाले नाले-खाले सब सुखे पड़े हुए हैं। क्षेत्र के सिंचाई नलकूपों को बरसात के सीजन में भी चैन नहीं है। डोईवाला में बरसात के सीजन में भी कई इलाकों में पेयजल किल्लत बनी हुई है।

जुलाई और अगस्त की बारिश से नदियों में उफान आता है। बारिश के कारण प्राकृतिक स्रोत भी रिचार्ज होते थे। लेकिन बार इंद्रदेव की नाराजगी से कम बारिश देखने को मिली है।

अच्छी बारिश के कारण सिंचाई और पेयजल नलकूपों को आराम मिलता था। और बरसात की बारिश के कारण भूजल स्तर भी बढता था। जिस कारण बरसात के बाद नलकूप किसानों और लोगों को भरपूर सिंचाई और पेयजल का पानी देते थे।

लेकिन इस बार कम बारिश के कारण आने वाले दिनों में सिंचाई और पेयजल दोनों पर इसका असर पड़ सकता है।

बिड़गता पर्यावरण और कम होते पेड़ इसकी सबसे बड़ी वजह माना जा रहा है। एयरपोर्ट मौसम विभाग में इस जुलाई 524 एमएम बारिश हुई।

जबकि पिछले वर्ष जुलाई माह में कुल 692 एमएम बारिश हुई थी। यानि इस वर्ष जुलाई में पिछले वर्ष जुलाई माह की तुलना में कुल 168 एमएम कम बारिश हुई है।

ये भी पढ़ें:  गोदियाल की पढ़ाई लिखाई और महाराष्ट्र में सम्पत्ति को लेकर भाजपा का हमला, परिवार भी मुम्बई तो फिर गोदियाल पहाड़ों कू रैबासी कैसे : जुगरान

Related Articles

Back to top button