अपराधउत्तराखंडदेहरादून

Theft in Bhaniyawala: भानियावाला दुकान में टीन की छत काटकर फ़ोटो कॉपी मशीन और सामान ले उड़े चोर

देहरादून। भानियावाला में बेखौफ चोरों ने एक दुकान की टीन की छत काटकर लगातार चौथी बार चोरी की घटना को अंजाम दिया।

भानियावाला किसान सोसायटी ढाल के पास नरोत्तम पाल निवासी जॉलीग्रांट की पशु आहार व फ़ोटो कॉपी की दुकान है। अज्ञात चोरों ने बीती रात टीन शेड काटकर दुकान से फ़ोटो स्टेट मशीन व दूसरा सामान चोरी कर लिया।

दुकान मालिक ने कहा कि ये उनकी दुकान में चौथी चोरी की घटना है। इससे पहले भी चोर फ़ोटो कॉपी मशीन और अन्य सामान ले उड़े थे। स्थानीय दुकानदार अशोक कंडवाल ने कहा कि चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। जिस पर अंकुश लगाया जाना चाहिए।

उधर चौकी इंचार्ज मुकेश डिमरी ने कहा कि टीन शेड होने के कारण चोर आसानी से चोरी कर लेते हैं।

ये भी पढ़ें:  ओमकारानन्द वॉलीबॉल चैम्पियनशिप: चर्लीस वेन अकादमी भोगपुर की शानदार जीत

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!