उत्तराखंडदेहरादूनस्वास्थ्य और शिक्षा

पोषण माह कार्यक्रम में स्वास्थ के बारे में बताए पांच सुत्र

Listen to this article

डोईवाला। पोषण माह पर ब्लॉक सभागार में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

बाल विकास परियोजना डोईवाला के अधिकारी अंजू डोबरियाल गौड़ ने कार्यशाला में उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों के साथ सुपरवाईजर, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को बेटी, बच्चों व महिलाओं के लिए चलाई जा रही तमाम लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी।

पोषण के पांच सूत्र बताते हुए परियोजना अधिकारी ने कहा कि कि 1000 सुनहरे दिन, एनीमिया से बचाव, दस्त नियंत्रण, स्वच्छता और साफ सफाई व पौष्टिक आहार के माध्यम से उत्तराखंड के हर घर तक पोषण की दस्तक इस कार्यक्रम का उद्देश्य है।

कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना से जुड़ी तमाम आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में डोईवाला के ब्लॉक प्रमुख भगवान पोखरियाल, नगर पालिका अध्यक्ष सुमित्रा मनवाल, एसडीएम लक्ष्मीराज चौहान और आंगनबाड़ी कार्यकत्री मौजूद रही।

ये भी पढ़ें:  उत्तराखंड में नगर निकायों का कार्यकाल आज पूरा, 2 दिसंबर से डीएम संभालेंगे बागडोर, अधिसूचना जारी

Related Articles

Back to top button