
डोईवाला। पूर्व प्रधान नीलम नेगी को नगर पालिका डोईवाला का सभासद मनोनीत होने पर महिला समूह द्वारा अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा विधानसभा प्रभारी पूर्व प्रधान नरेन्द्र सिंह नेगी, वेदप्रकाश कंडवाल, समूह की अध्यक्ष रीता नेगी, कविता, रीना पंवार, रविता प्रजापति, कुसुम, नजीरन,नीलम भट्ट आदि आनेक महिलाएं उपस्थित रहे।