डोईवाला। राजाजी पार्क से सटे बुल्लावाला गांव में हाथियों का आतंक काफी बढ गया है।
बीती रात हाथियों के झुंड ने एक बार फिर किसानों के खेतों का रूख कर फसलों को नुकसान पहुंचाया। किसानों ने कहा कि जब वो नज़दीकी वन की की चौकी पहुंचे तो वन विभाग के कर्मचारी गश्त करने के बजाए सोते नज़र आए।
किसान बसारत अली ने कहा कि किसान दिन रात मेहनत कर अपनी फसल उगाता है। लेकिन जंगली जानवर आए दिन खेतों में घुसकर उनकी फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। उन्होंने जंगल किनारे फैंसिंग लगाए जाने और पीड़ित किसानों को मुआवजा दिए जाने की मांग की है।