उत्तराखंडदेहरादून

बहुउद्देशीय शिविर में अधिकारियों के सामने लोगों ने रखी समस्याएं

अधिकारियों ने दिए निस्तारण के निर्देश

डोईवाला। डोईवाला के फतेहपुर में सीएम क्यूआर टीसी के अंतर्गत एक बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। शिविर में कृर्षि, समाज कल्याण, बिजली सहित कई विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। माजरीग्रांट व जीवनवाला के लोगों ने समाज कल्याण विभाग के सम्मुख वृद्धा पेंशन, विकलांग व विधवा पेंशन की समस्या रखी। शिविर में मनरेगा के अंतर्गत घेरबाड़, रास्ता निर्माण, जल संचय के बारे में बताया गया।

रविंद्र सिंह द्वारा फतेहपुर में बिजली के दो खंबे लगवाने की मांग की गई। कृर्षि विभाग द्वारा बीजग्राम में आत्मा योजना में राष्ट्रीय कृर्षि विभाग, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा, बीजोत्पादन में बीज वितरण आदि की जानकारी दी गई।

कृर्षि एप में लगभग चालीस किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया। इस अवसर पर परियोजना निदेशक विक्रम सिंह, एसडीएम लक्ष्मीराज चौहान, डीएम असवाल, वाचस्पति भट्ट, निधि थपलियाल, मधुसूदन भट्ट, उमादत्त कांडपाल, रामचंद्र, परमजीत कौर आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  गणेश गोदियाल बने कांग्रेस के नए अध्यक्ष, डॉ हरक सिंह रावत और प्रीतम सिंह को भी बड़ी जिम्मेदारी

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!