पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वृक्षारोपण कर सुनी जनता की समस्याएं

डोईवाला। विश्व पर्यावरण दिवस पर पूर्व मुख्यमंत्री व डोईवाला विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डोईवाला विधानसभा के पहाड़ी क्षेत्र इठारना में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
उन्होंने कहा कि कोविड माहमारी में जिस तरह ऑक्सीजन की कमी हुई। उसकों देखते हुए एक लाख पीपल और ऐसे ही दूसरे पौधों को रोपने का संकल्प लिया गया है। आधुनिकता की दौड़ में पर्यावरण पीछे रह गया है। जिससे प्रदूषण और तापमान में वृद्धि आई है। बढते प्रदूषण के कारण बारिश का चक्र भी गड़बड़ा गया है।
युवाओं से अधिक संख्या में रक्तदान करने की अपील की। ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उसका निदान किया। कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल, जिलध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर, प्रदीप नेगी, नरेश रावत, महेश पंत, अभय रावत, विपिन सिंह, गीतांजलि, नरदेव पुंडीर, धर्मपाल, सूरत सिंह राणा आदि उपस्थित रहे।
भाजपा जिलाध्यक्ष पुंडीर ने कहा कि भाजपा द्वारा सभी 17 मंडलों में कार्यकर्ताओं द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन का संदेश दिया गया। आयोजित वृक्षारोपण के विभिन्न कार्यक्रमों में जिला महामंत्री अरुण मित्तल, सुदेश कंडवाल, जिला मीडिया प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत, राजेश जुगलान,
वीर सिंह चौहान, शरद रावत, विनोद कश्यप, पंकज शर्मा, मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल, दिनेश कौशिक, अनुज गुलेरिया, दाताराम शर्मा, अमर सिंह चौहान, मोहन पेटवाल, रतन सिंह, अरविंद चौधरी, गौरव चावला आदि उपस्थित रहे।