डोईवाला। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव में लोकतंत्र के चीरहरण, देश में बढती महगाई, बेरोजगारी, लचर स्वास्थ्य सेवाएं, भ्रष्टाचार व कृषि बिल को लेकर प्रदर्शन किया।
प्रदेश प्रवक्ता फुरकान अहमद कुरैशी ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी आलाकमान द्वारा जिस तरह से रातोरात मुख्यमंत्री बदल दिए जाते हैं उससे आमजन के ऊपर आर्थिक बोझ पड़ रहार है। देश मे पेट्रोल ,डीजल, रसोई गैस, खाद्य सामग्री, फल, सब्जी, दूध आदि के दाम आसमान छू रहें हैं।
प्रदेश मे हाल ही मे बने पुलों व फलाईओवरो की हालत खराब है। 2 वर्ष पूर्व बना बड्डासी का पूल व मात्र 5 माह पूर्व बना लच्छीवाला फलाईओवर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुके हैं अन्य पूल व फलाईओवरो मे से भी भ्रष्टाचार की बू आ रही है। आज प्रदेश भ्रष्टाचार की प्रयोगशाला बन गया है। राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया। ज्ञापन भेजने वाले जिला अध्यक्ष युवजन सभा आशीष यादव, प्रदेश सचिव टाम्स मैसी, जिला सचिव हरिकिशन चौहान, नगर अध्यक्ष युवजन सभा सलीम अंसारी आदि शामिल रहे।