उत्तराखंडदेहरादूनराजनीति

थानों की 22 पहाड़ी ग्राम सभाएं स्वास्थ सुविधाओं को तरसी

यूकेडी ने की थानों अस्पताल के उच्चीकरण की मांग

डोईवाला। उत्तराखंड क्रांति दल ने डोईवाला विधानसभा के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र थानो के उच्चीकरण की मांग को लेकर स्वास्थ्य केंद्र पर धरना-प्रदर्शन किया।

उत्तराखंड क्रांति दल के मीडिया प्रभारी शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि थानों का राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 22 ग्राम सभाओं का केंद्र है। लेकिन यहां पर स्वास्थ्य सुविधाएं नदारद हैं। लंबे समय से ग्रामीण इस अस्पताल की उच्चीकरण की मांग कर रहे हैं।

अशोक तिवारी ने कहा कि यदि अस्पताल का उच्चीकरण नहीं किया जाता तो ग्रामीण अपना विरोध उग्र करेंगे और उच्चीकरण को लेकर जन आंदोलन छेड़ा जाएगा। नगर अध्यक्ष अंकित घिल्डियाल ने कहा कि उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया है। और यदि जल्दी ही यहां पर डॉक्टरों की तैनाती नहीं हुई तो फिर स्थानीय युवा विरोध प्रदर्शन तेज कर देंगे।

विरोध प्रदर्शन करने वालों में यूकेडी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सीमा रावत, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद डोभाल, होटल तथा टूरिज्म प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुमन बडोनी, नारायण दत्त सेमवाल सहित दर्जनों ग्रामीण विरोध प्रदर्शन के दौरान शामिल रहे।

ये भी पढ़ें:  सेवानिवृत्त प्रधानाचार्यों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने ली कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!