डोईवाला। नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 7 के कंडल व पुराना हिमालय में गेट के सामने ट्रांसफार्मर के जल जाने के कारण जोगियाना और पुराने हिमालयन गेट के आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति ठप हो जाने के कारण क्षेत्र के वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
जिस कारण दो दिन तक पेयजल आपूर्ति बाधित रही। लोगों को पेयजल टैंकरों पर निर्भर रहना पड़ा। उसके बाद सभासद राजेश भट्ट द्वारा संभंधित विभाग के अधिकारियों को सूचित कर मौके पर पहुंच कर टूटी तारो को ठीक करवाकर ट्रांसफर को बदला गया।
जिससे 2 दिन बाद क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति व पेयजल आपूर्ति सुचारु रुप से चालू की गई। खराब मौसम के कारण क्षेत्र में कई स्थानों पर तार टूट जाने व ट्रांसफार्मर जलनेके कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हुई। इस कारण विद्युत विभाग को मरम्मत करने में काफी समय लगा।
Back to top button
error: Content is protected !!