देहरादून। डोईवाला कोतवाली में एक किशोरी की गुमशुदगी का मामला दर्ज किया है।
शिकायकर्ता रीमा (काल्पनिक नाम) निवासी-अमर ज्योति स्कूल के पास लालतप्पड डोईवाला देहरादून द्वारा
अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाते हुए
उनकी पुत्री उम्र 15 वर्ष जो दिनांक 24/9/22 को समय सुबह 10.00 बजे घर से छिद्दरवाला दवाई लेने कहकर गई थी।
और उसके बाद घर वापस नही लौटी। जिस संबंध में मु0अ0सं0 338/2022 धारा 363 दर्ज किया गया है।
Back to top button
error: Content is protected !!