देहरादूनराजनीतिस्वास्थ्य और शिक्षा
प्लॉस्टिक की पन्नियों के इस्तेमाल पर लगाया जाए प्रतिबंध

डोईवाला। प्रदेश में विभिन्न संगठनों ने प्लॉस्टिक की पन्नियों पर पूरी तरह बैन किए जाने की मांग की है।
एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को दिए ज्ञापन में कहा गया है कि संपूर्ण उत्तराखंड में प्लास्टिक की पन्नियों को प्रतिबंधित किया जाना चाहिए। प्लास्टिक नदियों और पर्यावरण का दुश्मन है। इसलिए इस पर रोक जरूरी है। ज्ञापन देने वालों में कार्यकारी अध्यक्ष राष्ट्रीय गौरक्षा आंदोलन समिति उत्तराखण्ड ओम उपाध्याय, जिला मंत्री देहरादून सुबोध नौटियाल, नगर मंत्री डोईवाला विहिप सतबीर मखलोगा और राष्ट्रीय गौ रक्षा आंदोलन समिति के कार्यकर्ता नवदीप उनियाल, आयुष मुण्डानी, सचिन बांगुडा, हरीश नौटियाल, आदि लोग उपस्थित रहे।