
डोईवाला। रेशम माजरी में स्थित पीएमजीपी के माध्यम से स्थापित माउंट बुटीक में डॉ0 अरुण कुमार पांडा (सचिव ) सूक्ष्म,लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार व राज्य खादी ग्राम उद्योग के निदेशक राम नारायण और उनकी पूरी टीम ने निरीक्षण किया।
माउंट बुटीक के संस्थापक मनोज कुमार ने डॉ अरुण कुमार पांडा को माउंट बुटीक में होने वाले कार्यों से अवगत करवाते हुए मनोज कुमार ने बताया कि खादी ग्रामोद्योग आयोग ने माउंट बूटी की स्थापना में सहायता प्रदान की है। माउंट बुटीक के माध्यम से रेशम माजरी गांव के पुरुष और महिलाओं को रोजगार प्राप्त हो रहा है। ने कहा कि माउंट बुटीक में खादी के कुर्ते, खादी की सादरी ,स्कूल ड्रेस व और भी कई प्रकार के वस्त्रों को तैयार किया जाता है।
डॉ अरुण कुमार पांडा व खादी ग्राम उद्योग आयोग के निदेशक राम नारायण ने कहां की ग्रामीण क्षेत्र में माउंट बुटीक की यहां बहुत अच्छी पहल है। और लोगों को रोजगार भी मिल रहा है। खादी ग्रामोद्योग आयोग हर प्रकार से माउंट बुटीक की सहायता करने के लिए हमेशा तैयार है। इस मौके पर माउंट बुटीक के संस्थापक मनोज कुमार, मनीष यादव, स्वतंत्र बिष्ट आदि मौजूद रहे।