उत्तराखंडदेहरादूनधर्म कर्मराजनीति

धार्मिक स्थलों में गाइडलाइन के साथ मिले छूट: माइनॉरिटी बोर्ड

Listen to this article

माइनॉरिटी बोर्ड की बैठक में लिये गए कई अहम निर्णय

डोईवाला। डोईवाला में माइनॉरिटी बोर्ड ऑफ उत्तराखंड की एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सरदार ताजेंद्र सिंह व संचालन अहसान अली ने किया।

माइनॉरिटी बोर्ड की पिछली बैठक जनवरी में हुई थी, उसके बाद पूरे देश मे कोरोना महामारी के चलते लोकडाउन हो गया था। अब देश मे लोकडाउन को लेकर सरकार द्वारा कुछ राहत दी गयी है, तो बोर्ड ने सामाजिक मुद्दों को आगे लाने का निर्णय लिया है। बोर्ड के संस्थापक बिशप टॉमस मेसी ने कहा कि जब पूरे देश मे अनलॉक की प्रकिर्या शुरू हुई तो सरकार को गाईड लाइन बनाकर देश के धार्मिक स्थलों को भी अनलॉक कर दिया जाना चाहिये।

अध्यक्ष ताजेंद्र सिंह ने कहा कि मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा व चर्च आदि धार्मिक स्थलों में शोशल डिस्टेंशिंग व मास्क के साथ तथा गाइडलाइन के तहत छूट मिलनी चाहिये, लॉक डाउन में लोगों पर दर्ज मुकदमों को वापस लिया जाना चाहिये। और तेलीवाला कंटोमेन्ट जॉन को सील मुक्त किया जाना चाहिये।

इसके साथ ही उत्तरप्रदेश में सामाजिक कार्यकर्ता ड़ॉ० कफिल खान की रिहाई के लिए ज्ञापन देने पर भी बैठक में चर्चा की गयी। गलवान घाटी में शहीद हुवे सैनिकों को दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। कार्यक्रम में जाहिद अंजुम, मेहताब अली, हरविंद्र सिंह(हँसी), इमानुअल आइस्टीन आदि सदस्य मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:  सीएम धामी ने डीएवी पीजी कॉलेज में सुनी पीएम मोदी की मन की बात, स्मार्ट लाइब्रेरी स्थापना के कार्यों का भी किया शुभारंभ

Related Articles

11 Comments

  1. It’s a shame you don’t have a donate button! I’d most certainly donate to this excellent blog! I suppose for now i’ll settle for book-marking and adding your RSS feed to my Google account. I look forward to new updates and will talk about this website with my Facebook group. Chat soon!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!