डोईवाला। खनन लदे भारी वाहन चलने से दूधली मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है।
इस मार्ग पर खनन से भरे भारी वाहनों के कारण एक माह पूर्व बनी सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। और मार्ग में कई स्थानों पर गहरे गढ्ढे बन गए हैं। जिनसे लोगों खासकर दोपहिया वाहन चालकों को भारी खतरा पैदा हो गया है। बरसात के कारण इन गढ्ढों में पानी भर गया है। जिससे गढ्ढे की गहराई का पता नहीं चल पाता है। और दुर्घटना होने का खतरा बना हुआ है।
किसान कांग्रेस कमेटी डोईवाला के अध्यक्ष उमेद बोरा और यूथ कांग्रेस के नगर अध्यक्ष महेश कुमार लोधी ने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा है कि दूधली मार्ग पर तुरंत खनन के लदे वाहनों की आवाजाही पर रोक लगानी चाहिए।