उत्तराखंडदेहरादूनस्वास्थ्य और शिक्षा
निर्धन परिवारों की बालिकाओं को स्वास्थ किट वितरित की गई

डोईवाला। रानीपोखरी में 150 निर्धन परिवारों की बालिकाओं को स्वास्थ किट वितरित की गई।
नव ज्योति कल्याण समिति की तरफ से शांति नगर, दुनाली, नागाघेर में रहने वाली बालिकाओं को स्वास्थ किट बांटी गई। बाल विकास परियोजना अधिकारी अंजू डबराल ने कहा कि उनके विभाग की तरफ से अनेक योजनाएं महिलाओं और बालिकाओं के लिए चलाई जा रही हैं।
जिसका लोगों को अपनी आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से लाभ लेना चाहिए। इस अवसर पर थानाध्यक्ष रानीपोखरी दीपक धारीवाल, सुशीला खत्री, संतोष देवी, राधा चौहान, अनिता देवी, सुधा शाही, शांति देवी, सीमा देवी आदि उपस्थित रहे।