डोईवाला। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चीनी मिल के अधिशासी निदेशक से मिलकर किसानों के बकाया गन्ने के भुगतान की मांग की है।
ब्लॉक अध्यक्ष कार्यकारी रणजीत सिंह बॉबी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने अधिशासी निदेशक से मिलकर किसानों का बक़ाया भुगतान जल्द करने की मांग करते हुए एक ज्ञान सौंपा है। मौके पर नगर अध्यक्ष राजवीर खत्री, उम्मेद बोरा, जिला सचिव जसवंत सिंह, रविंद्र सिंह, मोहित, नवीन प्रजापति, शिव कुमार आदि मौजूद रहे।