
डोईवाला। चीनी मिल कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल ने कैबिनेट मंत्री यतिस्वरानंद से मुलाकात की।
प्रतिनिधिमंडल ने चीनी मिल कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर मुलाकात करते हुए कहा कि मृतक आश्रित को नौकरी, खोई से निजात दिलाने, और सीजनल कर्मचारियों की समस्याओं को हल किया जाना चाहिए। मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को अति शीघ्र समस्या समाधान का आस्वाशन दिया। मौके पर नरेंद्र सिंह, सांसद प्रतिनिधि रविन्द्र बेलवाल, सुषमा आर्य, सरिता जयसवाल, हिमांशु चमोली आदि उपस्थित रहे।