उत्तराखंडदेहरादूनराजनीति

भोगपुर में महादेव खाले के मलवे से ग्रामीण हुए परेशान

Listen to this article

न्यायालय के आदेश के बावजूद समस्या नहीं हुई हल

डोईवाला। भोगपुर क्षेत्र के दावड़ा में महादेव खाले से हर वर्ष बरसात में भारी बाढ़ आती है।

जिसका मलवा लोगों के घरों और खेतों में घुस जाता है। इससे लोगों के घरों का काफी खतरा बढ गया है। वहीं लोगों की फसलें भी मलवे से चौपट हो रही हैं। शकुंतला सिंह महादेव खाला हर वर्ष बरसात में ग्रामीणों के घरों व खेतों को भारी नुकसान पहुंचा रहा है। जिसके लिए उन्होंने काफी संघर्ष किया है। लेकिन जब संबधित विभाग और प्रशासन ने उनकी बात नहीं सुनी तो वो पिछले वर्ष उन्होंने एक जनहित याचिका उच्च न्यायालय नैनीताल में दायर की।

जिसके पश्चात इसी वर्ष फरवरी में कोर्ट ने आदेश दिया कि नाले में हुए अतिक्रमण को हटाकर नाले की सफाई करते हुए चेक डैम लगाया जाए। आरोप है कि राजनीतिक हस्तक्षेप के कारण संबंधित विभाग द्वारा इस मामले में सिर्फ खानापूर्ति की गई है। न्यायालय के आदेश के बाद भी समस्या बनी हुई है। उनकी मांग है कि न्यायालय के आदेश के अनुसार कार्य कर महादेव खाले के मलवे को रोका जाए। और ग्रामीणों की समस्यओं का समाधान किया जाए।

ये भी पढ़ें:  पीरान कलियर में उर्स मेले की शुरुआत, पहली बार “जन गण मन” के साथ उर्स की शुरूआत

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!