डोईवाला। एयरपोर्ट बाउंड्री के अंदर रनवे के पास एक गुलदार घुस गया। सूचना पाकर वन विभाग की टीम रेस्क्यू को मौके पर पहुंची।
एयरपोर्ट परिसर के अंदर गुलदार की सूचना पर वन विभाग की टीम गुलदार के रेस्क्यू को एयरपोर्ट पहुंची। और गुलदार को ट्रैगुलाइज करने की कोशिश की। लेकिन गुलदार एयरपोट परिसर के अंदर पानी के निकासी के एक पाइप के अंदर घुसा गया। जिस कारण वन विभाग की टीम को गुलदार को पकड़ने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा।
इस कारण कई उड़ाने विलंब से एयरपोर्ट पहुंची। सूचना पाकर वन विभाग के एसडीओ बीबी मर्तोलिया, रेंजर एनएल डोभाल आदि भी मौके पर पहुंचे।
एयरपोर्ट के पास ही बड़कोट वन रेंज और थानों वन रेंज का घना जंगल है। जिस कारण आए दिन एयरपोर्ट पर जंगली जानवर चहलकदमी करते नजर आते हैं। इससे पहले ही वन विभाग की टीम गुलदार, भेडिया, गीदड आदि को रेस्क्यू कर पकड़कर ले जा चुकी है।
उधर एयरपोर्ट निदेशक देवेंद्र कुमार गौतम ने कहा कि एयरपोर्ट परिसर में एक जंगली जानवर घुसा है। जो पाइप में जा छिपा है। वन विभाग उसे पकड़ने के लिए रेस्क्यू में लगी हुई है। खबर लिखे जाने तक रेस्क्यू जारी था।