उत्तराखंडदेहरादूनधर्म कर्म

 Doiwala में प्रकाश पर्व पर blood donation camp का आयोजन

डोईवाला। सिक्खों के 10 वें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व के अवसर पर श्री गुरू नानक देव वेल्फेयर सोसाइटी डोईवाला ने गुरद्वारा लंगर हाल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

सोसाइटी डोईवाला के तत्वावधान में सिक्खों के दसवें गुरु श्री गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व के मौके पर डोईवाला गुरद्वारे में सुबह से ही पाठ एवं भजन, कीर्तन का आयोजन किया गया । जिसमें सोसाइटी से जुड़े लोगों ने हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट की मदद से रक्त दान शिविर लगाकर श्री गुरु गोविंद सिंह के त्याग, तपस्या और बलिदान को लोगों के जीवन में आत्मसार करने की प्रेरणा देने का कार्य करते हुए उन्हें याद किया।

शिविर में अमरजीत सिंह, सुरेन्द्र सिंह, जसबीर सिंह,इंद्रजीत सिंह,मनीष कुमार, जसविंदर सिंह, बलविंदर सिंह, मनजीत कौर, हरभजन सिंह, बलदेव सिंह, प्रेमजीत सिंह, हरभजन सिंह आदि लगभग 50 से ज्यादा लोगों ने रक्तदान कर शिविर में भाग लिया। रक्तदान शिविर काआयोजन गुर नानक देव वेल्फेयर सोसायटी के बलबीर सिंह, ताजेन्द्र सिंह “ताज” , सुरेन्द्र सिंह खालसा, जसबीर सिंह, रघुवीर सिंह, मलकीत सिंह, गुरविंदर सिंह, गुरदीप सिंह, जसविंदर सिंह, तेजेन्द्र सिंह आदि ने प्रमुख रूप से किया ।

ये भी पढ़ें:  38वें राष्ट्रीय खेलों का होगा ऐतहासिक और भव्य आयोजन : रेखा आर्या

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!