उत्तराखंडदेशदेहरादूनस्वास्थ्य और शिक्षा

बीएसएफ डोईवाला में 221 जवानों को इन खतरों से निपटने की दी कठिन ट्रेनिंग

बीएसएफ डोईवाला में 221 प्रशिक्षुओं को दी गई ट्रेनिंग

डोईवाला। बीएसएफ इंस्टीट्यूट ऑफ एडवेंचर एवं एडवांस ट्रेनिंग डोईवाला में बीएसएफ टेकनपुर अकादमी के 221 प्रशिक्षुओं को ट्रेनिंग देकर कठिन चुनौती के लिए तैयार किया गया।

कमांडेंट महेश कुमार नेगी ने समापन अवसर पर कहा कि एडवांस प्रशिक्षण कार्यक्रम 4 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक और 11 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक के बीच दो बैचों में चलाया गया। जिसमें प्रशिक्षुओं को बदलते परिवेश में कठिन से कठिन चुनौतियों का सामना करने की ट्रेनिंग दी गई। इस दौरान प्रशिक्षुओं को शिवपुरी रिवर क्रॉसिंग, यमुना ब्रिज ट्रैकिंग, रॉक क्लाइंबिंग, कॉन्फिडेंस जम्प, बॉडी सफरिंग और अन्य  चीजों की बीएसएफ इंस्टिट्यूट ऑफ एडवेंचर एंड एडवांस ट्रेनिंग देहरादून के माउंटेन इन राफ्टिंग टीम के इंस्ट्रैक्टर एवं राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के माउंटेन अर्जुन अवॉर्डी पर्यावरणविद द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

डोईवाला बीएसएफ में विभिन्न मुख्यालय में विभिन्न बटालियन से आए लगभग 5376 से अधिक पर शिक्षार्थियों को सर्वाइकल तथा रेस्क्यूर एडवेंचर से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है। बीएसएफ कठिन से कठिन परिस्थिति जैसे केदारनाथ त्रासदी, जम्मू-कश्मीर त्रासदी और पड़ोसी देश नेपाल में आए भीषण भूकंप में में रेस्क्यू कर चुकी है। बीएसएफ डोईवाला में सीआरपीएफ, एसएसबी, आसाम राइफल, एनटीआरओ, पुलिस के जवानों को भी ट्रेनिंग देती है। इस अवसर पर द्वितीय कमान अधिकारी सुनील सोलंकी, उपकमांडेंट आरएन भाटी, मनोज सुंद्रियाल, उप कमांडेंट पीके जोशी, पवन सिंह पवार, पुनीत तोमर,  डां0 रजनीकांत सिंह आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  सीएम धामी के निर्देश पर शुरू हुआ था प्रोजेक्ट, मिला प्रधानमंत्री पुरस्कार

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!