उत्तराखंडदेशदेहरादूनराजनीतिस्वास्थ्य और शिक्षा

डोईवाला महाविद्यालय में ‘कोविड का प्रभाव व सीख’ पुस्तक का विमोचन, पुरातन छात्र परिषद का भी हुआ गठन

डोईवाला। डोईवाला महाविद्यालय में वैश्विक महामारी कोविड-19 प्रभाव एवं सीख पुस्तक का विमोचन किया गया।

राजनीति विज्ञान विभाग की विभाग प्रभारी प्रभारी डॉ.राखी पंचोला की संपादित पुस्तक ‘’वैश्विक महामारी कोविड-19 प्रभाव एवं सीख “ विमोचन उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने किया। महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय वेबीनार जून 2020 में प्रस्तुत किए गए शोध पत्रों का इस पुस्तक में प्रकाशन किया गया है। जिसमें देश के आंध्र प्रदेश, बिहार, दिल्ली, कर्नाटक, हिमाचल, उत्तर प्रदेश, पंजाब, आदि राज्यों से शोध पत्रों को लिया गया। शोध पत्रिका के संपादन में डॉ प्रभा बिष्ट एसोसिएट प्रोफेसर (गृह विज्ञान), डॉक्टर नूर हसन मलिक असिस्टेंट प्रोफेसर (इतिहास) ने सहयोग दिया।

पुस्तक के संपादन में ‘पियर रिव्यूड ‘ के रूप में प्रोफेसर एम.एस सेमवाल विभागाध्यक्ष (राजनीति विज्ञान) बिड़ला परिसर हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय एवं प्रो. कंचनलता सिन्हा ( वाणिज्य विभाग ),श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। पुस्तक को रूप देने में डॉ. पल्लवी मिश्रा असिस्टेंट प्रोफेसर (अंग्रेजी विभाग) ने अपना सहयोग प्रदान किया। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. नैनवाल के निर्देशन में उपर्युक्त कार्य संपन्न हुआ।

महाविद्यालय में पुरातन छात्र परिषद का गठन

डोईवाला। महाविद्यालय में पुरातन छात्र परिषद का गठन शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला की आम सभा में पुरातन छात्र परिषद का गठन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉक्टर डी सी नैनवाल ने कहा कि महाविद्यालय के विकास में पुरातन छात्र छात्राओं का बड़ा योगदान रहता है। इसलिए महाविद्यालय के विकास के लिए इस परिषद का गठन आवश्यक है।

इस आम सभा में सर्व सम्मति से अध्यक्ष अमित कुकरेती अध्यक्ष, उपाध्यक्ष प्रकाश कोठारी, सचिव मुकेश कृषाली, सह सचिव जसप्रीत, कोषाध्यक्ष दीपेंद्र चौहान, सदस्य अजय रावत, सागर सिंह, पवन तिवारी, निशांत मिश्रा अमित चुने गए। परिषद में डॉक्टर अंजली वर्मा, संयोजक एवं डॉक्टर बलूडी, डॉक्टर नूर हसन सदस्य के रूप में प्राचार्य द्वारा नामित किए गए। इस अवसर पर डॉक्टर डी पी सिंह और डॉक्टर शुक्ला भी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री धामी ने खटीमा के नगरा तराई में किया मतदान

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!