उत्तराखंडदेहरादूनराजनीतिस्वास्थ्य और शिक्षा

कोरोना वॉरियर के रूप में आंगनबाड़ी का हुआ सम्मान

डोईवाला। डोईवाला में आंगनवाड़ी व आशा कार्यकर्तीयों को कोरोना वॉरियर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

सामाजिक संस्था दृष्टिकोण समिति ने मारखंमग्रान्ट व डोईवाला क्षेत्र की कई आंगनवाड़ी व आशा कार्यकर्ती को कोरोना वॉरियर्स प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। समिति के अध्यक्ष मोहित उनियाल ने सभी कोरोना योद्धाओं का धन्यवाद करते हुए कहा की देश मे कोरोना काल में जब सभी लोग घरों में अपने आप को सुरक्षित रखना चाहते थे तब इन बहनों ने क्षेत्र में लोगो को जागरूक रखने का काम किया व अभी भी मुश्किल परिस्थिति में जनता के बीच मे दिन रात काम कर रही हैं।

इस मौके पर अरविंदर कौर, कुंतेश्वरी, संगीता भंडारी, सरिता कौर, ममता, मीनू, नीतू थापा, कविता, नंदा थापा, कमला थापा, सत्यवती, अमिता बलोधी, राजबाला, यशोदा, वंदना, हरजिंदर कौर, आनंदमयी, जसविंदर कौर, परमजीत कौर, राधा, नुसरत जहाँ, कोमल, शशिबाला, किरण, रजनी, अरुणा बिष्ट आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  कृषि मंत्री गणेश जोशी ने फसल बीमा भुगतान में देरी पर जताई नाराजगी, तत्काल मुआवजा जारी करने के निर्देश

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!