Doiwala. कोतवाली पुलिस ने चोरी के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
बीते एक फरवरी को को डॉ0 सुनील कुमार वर्मा निवासी शास्त्री नगर, हरिद्वार रोड देहरादून द्वारा थाना डोईवाला पर प्रार्थना पत्र दिया गया था वो और उनकी पत्नी किरन वर्मा अमावस्या के अवसर पर मत्था टेकने हेतु नून्नावाला गुरुद्वारा गए थे। और लंगर हॉल में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी पत्नी किरन वर्मा के गले से सोने का मंगलसूत्र चोरी कर लिया गया।
पुलिस द्वारा मामला दर्ज करने के बाद गठित टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी करते हुए संभावित स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरा आदि को चेक किया गया। जिसमें घटना को अंजाम देने वाली महिलाएं और गाड़ी दिखाई दी।
मुखबिर द्वारा पुलिस को पता चला कि आरोपी दोबारा से क्षेत्र में किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। जिस पर पुलिस ने आरोपी को कालू सिद्द मन्दिर के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से चोरी का मंगलसूत्र बरामद हुआ है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के नाम महेन्द्र सिंह पुत्र कलीराम निवासी पूरबीया कालोनी कल्याण थाना बक्सीवाला जिला पटियाला पंजाब, सरजीतो पत्नी स्व0 जोता निवासी टोडरपुर थाना टोडरपुर जिला पटियाला पंजाब,
विघा देवी पत्नी स्व0 बलकार सिंह निवासी हीरामहर बहेडी छन्ना थाना नास्बा जिला पटियाला पंजाब और जगिन्दर कौर पत्नी स्व0 लाल सिंह निवासी समुन्दरगढ छन्ना थाना पुआनगढ जिला संगरुर पंजाब बताया गया है। बरामदगी विवरण: मंगलसूत्र, वाहन स्विफ्ट रंग सफेद, एक मोबाईल फोन की पैड, एक पर्स जिसके अन्दर एक आधार कार्ड एक एटीम व 2460/- रुपए।
Back to top button
error: Content is protected !!