डोईवाला। कोतवाली डोईवाला पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति के कब्जे से 16 लाख 17 हजार 500 रुपए बरामद किए गए हैं।
चौकी प्रभारी लालतप्पड़ व एसएससी टीम द्वारा दौरान चेकिंग एक वाहन क्रेटा संख्या यू यूके08एएन 5631 को रोका गया। जिसके अंदर तलाशी के दौरान 1617500 रुपए बरामद किए गए। पूछताछ पर आरोपी रुपयों का विवरण नहीं दे पाया।
इस संबंध में पुलिस द्वारा उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है। और आयकर विभाग की टीम को भी सूचित किया गया जो मौके पर पहुंची है और अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। उल्लेखनीय है कि चुनाव में अवैध तरीके से पैसा खर्च करने को कई लोग बड़े पैमाने पर पैसा इधर से उधर करते हैं।