उत्तराखंडदेहरादूनस्वास्थ्य और शिक्षा

स्नातक प्रथम वर्ष प्रवेश आवेदन की तिथि 31 अगस्त तक बढाई

डोईवाला। शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला में कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए स्नातक प्रथम वर्ष प्रवेश आवेदन की तिथि 31 अगस्त तक बढ़ा दी गई है।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ डीसी नैनवाल ने बताया कि महाविद्यालय में संपूर्ण प्रवेश प्रक्रिया सुचारू रूप से ऑनलाइन चल रही है इसके लिए सभी छात्र छात्राओं को महाविद्यालय आने की आवश्यकता नहीं है। दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों के अभ्यर्थियों को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। अभी तक महाविद्यालय में लगभग 720 आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा हो चुके हैं।

महाविद्यालय में ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया बीए प्रथम वर्ष बीकॉम प्रथम वर्ष और बीएससी प्रथम वर्ष में जारी है। इस अवसर पर महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ एसके कुड़ियाल, डॉक्टर एसपी सती,डा० एम०एस० रावत, डॉ आर एस रावत,डॉ एसएस बलूड़ी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  लम्बे समय से अनुपस्थित चिकित्सकों पर होगी कार्यवाही, प्रत्येक अस्पताल में अनिवार्य रूप से लगे बायोमेट्रिक उपस्थिति : स्वास्थ्य मंत्री

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!