
डोईवाला। नगर पालिका डोईवाला में शासन द्वारा नामित सदस्यों को ब्लॉक सभागार में शपथ दिलवाई गई।
नगर पालिका अध्यक्ष सुमित्रा मनवाल ने नामित सदस्यों नीलम नेगी, रोहित क्षेत्री, लच्छीराम लोधी और अनुप सोलंकी को शपथ दिलवाई। मौके पर राज्यमंत्री करन वोहरा, अधिशासी अधिकारी विजय प्रताप सिंह चौहान गौरव मलहोत्रा, ईश्वर रोथाण, राकेश डोभाल, रीता नेगी, कोमल देवी, नरेंद्र नेगी आदि उपस्थित रहे।