
देहरादून। रानीपोखरी पुलिस ने जंगल मे फांसी लगा रहे एक व्यक्ति की जान बचाने में सफलता प्राप्त की है।
थानाध्यक्ष रायवाला द्वारा थानाध्यक्ष रानीपोखरी को समय रविवार 12:00 बजे सूचना दी गई कि एक व्यक्ति ललित मोहन बर्त्वाल निवासी प्रतीतनगर थाना रायवाला अपने घर से बिना बताए कही चला गया है।
जानकारी मिली है कि वह काफी कर्जे में है और आत्महत्या कर सकता है, जिसका लोकेशन अभी रानीपोखरी से नरेंद्र नगर को जाने वाली सड़क पर जंगल में आ रहा है।
उक्त लोकेशन पर थानाध्यक्ष रायवाला द्वारा थानाध्यक्ष रानीपोखरी को भेजा गया, लोकेशन रानीपोखरी से नरेंद्र नगर को जाने वाली सड़क पर जनपद टिहरी में आ रही थी। सीमा विवाद में न पड़ते हुए थानाध्यक्ष रानीपोखरी द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए उक्त लोकेशन पर तत्काल चीता मोबाइल को भेजा और स्वयं भी उक्त लोकेशन पर पहुंचे।