उत्तराखंडदेहरादूनधर्म कर्मस्वास्थ्य और शिक्षा
डोईवाला पुलिस ने गर्भवती महिला को जौलीग्रांट में भर्ती कराया
Dehradun. पुलिस ने मिशन हौसला के तहत एक गर्भवती महिला को जौलीग्रांट में भर्ती करवाया है।
चौकी पुलिस लालतप्पड़ और जौलीग्रांट को सूचना मिली कि थत्यूड, टिहरी निवासी करिश्मा सात माह की गर्भवती है। जिसे लेकर उसका पति बबलू कई अस्पतालों के चक्कर काट चुका है। लेकिन उसे किसी भी अस्पताल में बैड नहीं मिला है। और महिला के पेट में जुड़वा बच्चे हैं।
महिला की तबीयत भी काफी खराब है। जिसके बाद पुलिस ने महिला को जौलीग्रांट की इमरजेंसी में भर्ती करवाया। बबलू ने पुलिस से कहा कि वो उसकी पत्नी के अस्पताल में भर्ती होने की उम्मीद छोड़ चुका था। लेकिन पुलिस ने उसकी मदद की है।