
डोईवाला। कोतवाली पुलिसने मुखबिर खास की सूचना पर चार लोगों को केसवपुरि बस्ती से जुआ खेलते हुए पकड़ा है। जिनके विरुद्ध कोतवाली डोईवाला पर अभियोग पंजीकृत किया गया । जिन्हें आज मा0 न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया गया है। त्योहारी सीजन में जुए का प्रचलन काफील बढ जाता है। जिसमें कई लोग ताश के पत्तों के साथ सैकडों रूपए से लेकर लाखों रूपए तक की बाजी लगाते हैं।
इसी कारण पुलिस लगातार सक्रिय है। और जुआ खेलने वालों पर नजर रख रही है। साथ ही ऐसे स्थानों की भी निगरानी कर रही है। जहां पर जुआ खेला जाता है। पुलिस ने केशवपुरी बस्ती से आकिल पुत्र नूर मोहम्मद निवासी राजीव नगर, रमेश उर्फ चंटू पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी केसवपुरी, शिवम् पुत्र सतवीर निवासी केसावपुरी बस्ती, राजन पुत्र गजराम निवासी राजीव नगर को गिरफ्तार किया है।