
डोईवाला। कोतवाली डोईवाला के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा सुसवा नदी में अवैध खनन में 02 ट्रैक्टर-ट्राली अवैध खनन में सीज की गई हैं।
पुलिस ने कहा कि सीज किए गए ट्रैक्टर संख्या– यूए07आर-8445 जिसके चालक का नाम व पता-गुल सनोवर पुत्र अब्दुल सत्तार निवासी बुल्लावाला और दूसरा ट्रैक्टर संख्या-यूके07सीबी-1700 जिसके चालक का नाम पता अनुज कुमार पुत्र नंद किशोर निवासी माधोवाला है।