डोईवाला। डोईवाला पुलिस द्वारा कच्ची शराब बनाकर ने बेचने/तस्करी करने वालों व्यक्तियों को चिन्हित कर एक आरोपी का गुण्डा अधिनियम व पांच आरोपियों का 110जी सीआरपीसी में चालान किया गया है।
पुलिस ने गुंडा एक्ट में ताराचन्द पुत्र स्व0श्री लाल सिंह निवासी-फतेहपुर टाण्डा लालतप्पड थाना डोईवाला का चालान और मालती पत्नी सन्तोष शाह निवासी केशवपुरी बस्ती थाना डोईवाला, प्रदीप उर्फ बांबी पुत्र सोम सिह उर्फ सोम्या निवासी झडोद थाना डोईवाला, नारायण सिंह उर्फ मुकेश पुत्र रामस्वरूप सिंह निवासी झडौंद थाना डोईवाला,
विजय पुत्र आशद निवासी केशवपुरी बस्ती डोईवाला, रोशन पुत्र श्री विष्णु बहादुर निवासी-निकट फनवैली के पीछे लालतप्पड थाना डोईवाला का धारा 110जी सीआरपीसी में चालान किया है।
Back to top button
error: Content is protected !!