अपराधउत्तराखंडदेहरादून

(चीनी मिल) गन्ने के खेत से बरामद हुआ अस्सी किलो का पीतल का बैरिंग

डोईवाला। डोईवाला चीनी मिल से चोरी हुआ अस्सी किलो का पीतल का कीमती बैरिंग गन्ने के खेत से बरामद किया गया है।

डोईवाला चीनी मिल डोईवाला से बीते पांच अक्टूबर के आसपास अस्सी किलो का पीतल का एक बैरिंग चोरी किया गया था। जिसकी रिपोर्ट मिल प्रशासन द्वारा डोईवाला कोतवाली में दर्ज करवाई गई थी।

काफी खोजबीन के बाद पीतल का बैरिंग बरामद नहीं किया जा सका था। लेकिन सोमवार सुबह चीनी मिल के पास एक गन्ने के खेत में कुछ महिलाएं घास काटने के लिए गई। तब उनकी नजर पीतल के बैरिंग पर पड़ी। जिसकी सूचना चीनी मिल प्रशासन को दी गई।

पुलिस और चीनी मिल प्रशासन ने बैरिंग को अपने कब्जे में लिया। ऐसी संभावनाएं व्यक्त की गई हैं कि चोरी किया गया बैरिंग चोरी बेच या कहीं ले जा नहीं पाए। जिस कारण वो बैरिंग को खेत में फेंककर भाग गए। उधर चीनी मिल के अधिशासी निदेशक मनमोहन सिंह रावत ने कहा कि चीनी मिल से चोरी किया गया बैरिंग गन्ने के एक खेत से बरामद कर लिया गया।

बैरिंग की कीमत साठ हजार के आसपास बताई गई है। कहा कि इस मामले में दो सुरक्षा गार्डो की लापहवाही सामने आई है। दोनों को निलंबित कर दिया गया है। कहा कि चीनी मिल में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

ये भी पढ़ें:  आईएमएस यूनिसन यूनिवर्सिटी ने 6 दिसंबर 2025 को मनाया अपना 9वां दीक्षांत समारोह

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!