
Dehradun. थानों और लच्छीवाला वन रेंज अवैध शिकार रोकने को एंटीपोचिंग मार्क ड्रिल की गई।
जंगल में अवैध शिकार को रोकने के लिए वन विभाग की टीम द्वारा एंटी पोचिंग मार्क ड्रिल का आयोजन किया गया। टीम ने संभावित क्षेत्रों में जाकर अवैध शिकार रोकने के लिए एंटी पोचिंग मार्क ड्रिल का आयोजन किया। प्रभागीय वन अधिकारी राजीव धीमान के निर्देशानुसार थानों वन रेंज में मार्क ड्रिल करवाई गई। लच्छीवाला वन क्षेत्र के अंतर्गत लच्छीवाला, सौंग, जौलीग्रांट ब्लॉक में मार्क ड्रिल की गई।
रेंज अधिकारी डॉ0 उदय गोल्ड के नेतृत्व में 25 किलोमीटर क्षेत्र में मार्क ड्रिल की गई। मार्क ड्रिल थानों, जौलीग्रांट, कालूवाला और सौंग क्षेत्र में की गई। रेंजर ने कहा कि अवैध शिकार रोकने को कई दूसरे उपाय भी किए जा रहे हैं। मार्क ड्रिल के दौरान सतीश पोखरियाल, केशव नेगी, गजराज पुंडीर, अमित चौहान, आशीष कोठारी, माधव कुमार, राकेश कंडवाल आदि 15 लोगों की टीम शामिल रही। लच्छीवाला की टीम में रेंजर घनानंद उनियाल, कन्हैया लाल, सतीश बिंजोला, प्रीतम चौहान, अशोक घिल्डियाल, दीपेंद्र, नरेंद्र, राजेश, नीरज, मुकेश सजवाण, सागर, महेंद्र यादव, धनीराम आदि शामिल रहे।