अपराधउत्तराखंडएक्सक्यूसिवराज्य

डोईवाला शुगर मिल: ड्यूटी में लापरवाही पर अब “फिटर सस्पेंड”

डोईवाला। डोईवाला शुगर मिल में शुगर मिल प्रशासन द्वारा ड्यूटी में लापरवाही पर एक फिटर को सस्पेंड कर दिया गया है।

शिफ्ट अभियन्ता द्वारा शनिवार को मिल प्रशासन को बताया गया कि फिटर सतेन्द्र कुमार शनिवार को बॉयलिंग हाउस के बी मग्मा पंप का आरजी बॉक्स बाँधने के लिए कहा गया था।

लेकिन सतेंद्र कुमार ने इस कार्य में कोई रूचि नहीं ली। सतेन्द्र कुमार द्वारा इससे पहले भी कई बार ड्यूटी में लापरवाही बरती जा चुकी है।

उच्च अधिकारियों द्वारा बार-बार समझाने के बाद भी उसने अपने आचरण/ कर्तव्यों के प्रति कोई सुधार नहीं किया।

जिस कारण मिल प्रशासन ने उन्हे कारखाने में चालू कार्य या कारखाने की अन्य सम्पत्ति को क्षति पहुँचाने का प्रयास करना पाया। यह मिल में लागू स्थाई आदेश की धारा (ड)-1 (क), 1 (ट).

1 (ढ), 1 (प) एवं 1(भ) के अन्तर्गत गम्भीर अवचार की श्रेणी में आता है। इसलिए फिटर सतेन्द्र कुमार को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर गन्ना कार्यालय में सम्बद्ध कर दिया गया।

और जाँच उप मुख्य रसायनज्ञ ए०के०पाल सौंप दी गई है। जो एक माह में जांच पूरी कर रिपोर्ट मिल प्रशासन को सौंपेंगे। डोईवाला के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह द्वारा इससे पहले

भी चीनी मिल में कार्य में लापरवाही पर केन क्लर्क, पंप मैन आदि को सस्पेंड किया जा चुका है।

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री धामी से विधायक मदन कौशिक ने की शिष्टाचार भेंट, हरिद्वार ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर को लेकर हुई चर्चा

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!