उत्तराखंडदेहरादूनराजनीतिराज्य

डोईवाला शुगर मिल: गन्ने का पूरा भुगतान 28,27,34,000 रुपए जारी

देहरादून। डोईवाला शुगर कम्पनी लि0, डोईवाला द्वारा उत्तराखण्ड राज्य सरकार से अनुदान स्वरूप
गन्ना मूल्य भुगतान को 28,27,34,000/- की धनराशि गन्ना समिति के खातों में भेज दी गई है।
धनराशि जारी होने के बाद गन्ना समितियों के माध्यम से कृषकों द्वारा पेराई सत्र 2022-23 के
दौरान मिल में आपूर्ति किये गये सम्पूर्ण गन्ने का भुगतान कर दिया जायेगा। मिल के पेराई सत्र
2022-23 में प्राप्त हुए परिणामों के फलस्वरूप पूर्व में मिल स्तर से रू0 47.97 करोड़ व राज्य
सरकार द्वारा जारी अनुदान राशि की रू0 33 करोड़ कुल 77.97 करोड़ की धनराशि पूर्व में गन्ना
समितियों को गन्ना मूल्य भुगतान को जारी की जा चुकी है। अब डोईवाला शुगर मिल द्वारा सहकारी
गन्ना विकास, समिति डोईवाला को रू0 15,72,52,732.39 देहरादून समिति को रू0
6,01,61,900.93, ज्वालापुर समिति को रू० 2,28,15,741.45, रूड़की समिति को रू०
2,93,57,166.37, लक्सर समिति को रू० 88,28,395.09 एवं पाँवटा समिति को रू0
43,18,063.77 कुल रू0 28,27,34,000/- की राशि गन्ना मूल्य भुगतान को जारी की गई है।
चीनी मिल के अधिशासी निदेशक डी०पी०सिंह ने राज्य सरकार द्वारा गन्ना मूल्य भुगतान को जारी
रू० 28,27,34,000/- की धनराशि के लिए आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर ईश्वर
अग्रवाल, राजेन्द्र तड़ियाल, विशाल क्षेत्री, सुरेन्द्र राणा, दरपान बोरा, जरनेल सिंह, दीपक कुमार
इत्यादि अनेक लोग उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  उत्तराखंड की ब्रह्म कमल टोपी रायपुर छत्तीसगढ़ में आयोजित जनसंपर्क के महाकुंभ में बनी आकर्षण का केंद्र

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!