उत्तराखंडदेहरादूनस्वास्थ्य और शिक्षा

27 अगस्त से 23 सितंबर तक आयोजित की जाएंगी श्रीदेव सुमन विवि की वार्षिक परीक्षाएं

विवि की वार्षिक परीक्षाओं को लेकर परीक्षा समिति की बैठक

Dehradun. शहीद दुर्गामल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला में एक परीक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में दिनांक 27 अगस्त से श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की होने वाली वार्षिक परीक्षाओं के विषय पर चर्चा की गई। यह परीक्षा 27 अगस्त से शुरू होकर 23 सितंबर तक आयोजित की जाएंगी। महाविद्यालय के परीक्षा प्रभारी डॉ आर एस रावत ने बताया की 27 अगस्त से विश्वविद्यालय की होने वाली परीक्षाओं की महाविद्यालय द्वारा संपूर्ण तैयारियां कर दी गई हैं। कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए परीक्षाएं संपन्न कराई जाएंगी।

महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर थर्मल स्कैनिंग एवं सैनिटाइजर की सुविधा उपलब्ध होगी। महाविद्यालय की प्रत्येक परीक्षा कक्ष को सैनिटाइज किया गया। प्राचार्य द्वारा परीक्षा समिति को निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक दिन परीक्षा समाप्ति के बाद भी परीक्षा कक्ष को सैनिटाइज करने की व्यवस्था करें।

बैठक में प्राचार्य डीसी नैनवाल, परीक्षा प्रभारी डॉ आरएस रावत डॉ डीएन तिवारी, डॉ एसके कुरियाल, डॉक्टर वंदना गौड़, डॉक्टर अनिल भट्ट, रामेश्वर प्रसाद, नवीन आर्य, शोभा देवी, ममता देवी,राजेश आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  श्री केदारनाथ धाम की यात्रा को सुगम एवं सुव्यस्थित ढंग से संचालित करने के लिए श्रमिकों ने हैलीपैड केदारनाथ तक हटाई बर्फ

Related Articles

Back to top button