उत्तराखंडदेहरादूनस्वास्थ्य और शिक्षा
डीपीएस भानियावाला के विद्यार्थियों का रहा बेहतर प्रदर्शन
डोईवाला। दून पब्लिक स्कूल के 10वीं तथा 12वीं के आईसीएससी बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं।
12वीं के अविरल भट्ट विज्ञान वर्ग से 97 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रहे हैं। मुकुल बिष्ट 96 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय और अक्षिता भट्ट 95 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहे हैं। वाणिज्य वर्ग से सौरभ चमोली 79 अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रहे हैं।
वहीं दसवीं के नतीजों में 91 प्रतिशत अंकों के साथ प्रखर शहरावत प्रथम स्थान, ऋषभ कुमार शर्मा 90 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान और विवेक सजवाण 89 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहे हैं। विद्यालय प्रबंधक सरोज रतूड़ी, विद्यालय सचिव एसएल रतूड़ी, प्रधानाचार्य एसपी भट्ट ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं।