उत्तराखंडदेहरादूनराजनीति

डोभाल और चमोली Dehradun Airport  सलाहकार समिति के सदस्य नामित

Dehradun. क्षेत्रीय सांसद और एयरपोर्ट सलाहकार समिति अध्यक्ष रमेश

पोखरियाल निशंक ने भाजपा कार्यकारिणी

सदस्य पुरूषोत्तम डोभाल और एयरपोर्ट टैक्सी सर्विस से जुड़े

संजय चमोली को दून एयरपोर्ट का सलाहकार समिति सदस्य

नामित किया है। इसके अलावा तीन अन्य लोगों

संजय चमोली

मनोज जखमोला, महेश पांडे और राजन मेहता को भी सदस्य नामित किया है।

पुरूषोत्तम डोभाल अठूरवाला के पूर्व ग्राम प्रधान और निशंक के सांसद प्रतिनिधि भी रह चुके हैं।

उन्होंने अठूरवाला के लिए अनेक विकास कार्य किए हैं।

जबकि संजय चमोली लंबे समय से एयरपोर्ट पर टैक्सी सर्विस व्यवसाय से जुड़े हैं।

 

ये भी पढ़ें:  महाकुंभ में उत्तराखंड का होगा अपना पवेलियन, प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने की निःशुल्क भूमि आवंटित

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!